दुर्लभ तस्वीरें:भारतीय इतिहास के इस सच से अनजान होंगे आप
General knowledge in Hindi, General knowledge in Hindi, General knowledge in Hindi दुर्लभ तस्वीरें:भारतीय इतिहास के इस सच से अनजान होंगे आप भारत की आजादी के बाद देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू बने, लेकिन आजादी से पहले भी देश में प्रधानमंत्री हुए। उनमें से पहले प्रधानमंत्री थे मोहम्मद यूनुस। ये बिहार के प्रधानमंत्री थे। अब आप सोच रहे होंगे कि बिहार में प्रधानमंत्री का पद कैसे, तो आपको बता दें कि बात 1935 ई. की है जब ब्रिटिश पार्लियामेंट ने 'गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट' पारित किया था। उस एक्ट के तहत देश में 11 प्रोविंस बनाए, जहां पर उसके प्रीमियर यानी कि प्रधानमंत्री की नियुक्ति का प्रावधान था। इसके अनुसार जनवरी 1937 ई. में मतदान हुए। इस चुनाव में कांग्रेस की भारी बहुमत से जीत हुई, लेकिन कांग्रेस ने सभी 11 प्रोविंस में सरकार बनाने से इंकार कर दिया। कांग्रेस के इंकार के बाद अंग्रेजों ने मुस्लिम इंडिपेंडेंट के मोहम्मद यूनुस को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया। मो. यूनुस ने सरकार बनाई और बिहार के पहले प्रधानमंत्री बने। 'गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ...